इंटर्नशिप

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा शहरी स्थानीय निकायों एवं स्मार्ट शहरों में स्नातकों को प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने उद्देश्य से संयुक्त रुप से The Urban Learning Internship Program (TULIP) कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, जिसमें तकनीकी, वित्तीय, प्रबन्धन, प्रशासन आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रशिक्षण सम्मिलित हैं।

श्री पुलकित गर्ग-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के दिशा-निर्देशन में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 2 माह की अवधि की TULIP की इंटर्नशिप हेतु आवेदन मांगे गये हैं, जिसमें आवेदन करने के लिये योग्य अभ्यर्थी https://internship.aicte-india.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को उक्त वेबसाईट पर जाकर लॉगिन/रजिस्टर करने के पश्चात Jhansi location में इंटर्नशिप्स को सर्च करना होगा।

साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से चयनित आवादकों को 2 माह की इंटर्नशिप हेतु झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मासिक Rs-7000/- stipend दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.07.2022 है। चयनित आवेदकों को झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के विभिन्न परियोजनाओं में विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के दिशा-निर्देशन में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

 

Sl. No.Internship DescriptionMinimum QualificationNumber of Openings
1Professionals in Civil EngineeringB. Tech. in Civil Engineering4
2Professionals in Urban PlanningBachelor of Planning2
3Professionals in ArchitectureBachelor of Architecture2
4Professionals in PR (Social Media Intern)B. Tech in IT/BCA/MCA1
5Professionals in PR (Event Coordinator)Bachelor of Media Communication1
6Graphics DesignerAny graduate1
7IT InternB. Tech in IT/BCA/MCA1
8Data AnalysisB. Tech in IT/BCA/MCA1
9Professionals in AccountingB. Com.2
10Professionals in ManagementMBA in any stream2
11Professionals in Content Writer HindiAny graduate1
12Professionals in Content Writer EnglishAny graduate1